Tuesday, 7 July 2020

क्या होता है CIBIL स्कोर , कितना असर पड़ेगा इसका Loan लेने पर


COVID-19 कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में lockdown लगा था जिसका सीधा असर अर्थ्वाव्यस्था पर देखने को मिला . सबसे बड़ी समस्या तब सामने आई जब लोन धारको को अपना EMI चुकाना था और लोगों के मन में भय था कि अगर EMI सही समय पर नहीं गयी तो इसका सीधा असर उनके CIBIL स्कोर पर पड़ेगा. lockdown में भारतीय रिजर्व बैंक ने ईएमआई भरने के लिए नए निर्देश जारी किये थे की अगर लॉकडाउन की वजह से आप अपने लोन की ईएमआई (EMI) देने से चूक जाते हैं तो आपके CIBIL स्कोर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

 आइये जानते है क्या होता है CIBIL स्कोर

बैंक आपको लोन देगा या नहीं, ये काफी कुछ आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Bank) पर निर्भर करता है। सिबिल स्कोर 3 अंकों की एक संख्या है। बता दें कि बैंक इस पर आधारित एक रिपोर्ट बनाती है। इसमें आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की पूरी जानकारी होती है। इसका पता 'खातों' के विवरण से लगाया जाता है। इसमें क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट, उनके पेमेंट का स्टेटमेट और उन्हें चुकाने में बचे दिन का (Serial mention) होता है। स्कोर कर्ज लेने की पात्रता को दर्शाता है। ये लोन को अदा करने के पिछले रिकॉर्ड और आपकी उसे लौटाने की क्षमता पर आधारित होता है। इस स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। जानकारी के लिए बता दें कि स्कोर (score) जितना ज्यादा होता है, लोन मिलने की संभावना उतनी बढ़ जाती है।.

बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां उन लोगों को क्रेडिट देना ज्यादा पसंद करती हैं जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होता है क्योंकि इसका मतलब है कि वे अपने फाइनेंस को अच्छी तरह मैनेज कर सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो आप इसे बेहतर बनाने के लिए कई उपाय कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट योग्यता को बढ़ा सकते हैं. इन उपायों को करने के बाद, आपके क्रेडिट स्कोर में बदलाव दिखाई देने में तीन से छः महीने लगते हैं. lockdown के समय बैंकों द्वारा लोगों को काफी राहत मिली आपको बता दे कि ट्रांसयूनियन सिबिल यान में कहा, '' रिजर्व बैंक की ईएमआई चुकाने पर लगाई गई रोक के बाद हम अपने सभी साथी बैंकों और लोन देने वाले संस्थानों के साथ आंकड़े जुटाने के ढांचे पर काम कर रहे हैं. ताकि इस रोक की अवधि का ग्राहकों की ऋण चुकाने की पिछली जानकारियों और सिबिल स्कोर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े. रिजर्व बैंक ने ऋण ग्राहकों को लॉकडाउन के प्रभाव से राहत देने के तौर पर यह कदम उठाया है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कई तरह के बड़े फैसले लिए थे . रिजर्व बैंक ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के लोन की मासिक किस्त चुकाने पर तीन महीने रोक की घोषणा की थी. इसमें RBI ने नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती किया था. इसके साथ ही RBI ने EMI के लिए भी 3 महीने की मोरे​टोरियम पीरियड का ऐलान किया था. इसके मुताबिक, अगर कोई भी व्यक्ति अगले 3 महीने तक अपनी EMI ने जमा कर पा रहा है तो इसे डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा

भारत के बाद अब America क्यों बैन कर रही है chinese apps, भारतीय Apps की बढ़ी मांग

भारत में चीन के 59 apps पर बैन लगाने के बाद चीन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है इसमें टिकटॉक समेत कई पॉप्युलर ऐप भी शामिल हैं। अब भारत के बाद अमेरिका भी चीन के सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपने एक बयान में ये साफ कह दिया कि अमेरिका निश्चित तौर पर चीन के ऐप्स को बैन करने पर विचार कर रहा है इनमें टिकटॉक भी शामिल है। पंपियो के इस बयान में चीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
भारत में ने पिछले महीने चीनी apps भारत में बैन कर दिए थे। चीन की सभी कंपनियां इस विषय में भारत सरकार से बातचीत कर रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है। चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बाद भारतीय ऐप्स की डिमांड खूब बढ़ी है। टिकटॉक की जगह चिंगारी और धकधक, CamScanner की जगह Scan Karo ऐप और ShareIt की जगह शेयरचैट जैसे ऐप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। यूजर्स तेजी से इंडियन ऐप्स पर मूव कर रहे हैं।


अगर बात करे tiktok की तो भारत में टिकटॉक पर बैन लगने के बाद शॉर्ट विडियो ऐप सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की होड़ मची हुई है। भारत में टिकटॉक के जैसे कई ऐप डाउनलोड किए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम ने रील की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही ये सर्विस भारत में लॉन्च की जा सकती है। टिकटॉक विडियो मेकिंग का अलग प्लेटफॉर्म था जबकि रील फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम के अंदर ही मिलेगा। कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। अब तक यह सर्विस कुछ ही देशों में उपलब्ध है पर टिकटॉक के बैन के बाद कंपनी भारत में यह सर्विस लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी भारत में कब यह सर्विस लॉन्च करेगी।
वहीँ अगर बात करें भारतीय apps की तो टिकटॉक पर सरकार की तरफ से बैन लगाए जाने के बाद कई भारतीय ऐप्स की पॉप्युलैरिटी काफी बढ़ गई है। इस सेगमेंट में मित्रों, चिंगारी जैसे भारतीय ऐप्स खूब डाउनलोड किए जा रहे हैं। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के चलते सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। जिसके बाद इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए लगातार नए ऐप्स सामने आ रहे हैं।

Sunday, 5 July 2020

इस असली घटना पर Film बनाने जा रहे थे निर्देशक Ram Gopal Varma, दर्ज हुआ केस

सुर्खियों में बने रहने वाले फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर किसी न किसी बात को लेकर मुसीबत में पड़ ही जाते हैं   फिर चाहे सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट हो या फिर किसी फिल्म की कहानी ही क्यों न हो. लेकिन इस बार एक फिल्म बनाने से पहले एक परिवार की शिकायत पर अदालत के निर्देश के अनुसार राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है


दरअसल रामगोपाल वर्मा ऑनर किलिंग के एक मामले पर फिल्म बना रहे हैं ये साल 2018 की घटना पर आधारित है जब एक परिवार पर गुस्से में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया गया था  इस 2 साल पुराने ऑनर किलिंग के मामले पर रामगोपाल वर्मा ने फिल्म बनाने की ठानी है जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसके पिता ने मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी

पुलिस के अनुसार तेलंगाना के मृयलगुडा में आईपीसीएससी/एसटी पीओए संशोधन अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को अदालत का निर्देश शनिवार को प्राप्त हुआ. वहीँ पुलिस के मुताबिक इस मामले में राम गोपाल वर्मा के अलावा प्रस्तावित फिल्म के निर्माता का भी नाम है.


वर्मा ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की कथित रूप से घोषणा की है. पिछले महीने ही बालास्वामी ने अदालत का रूख किया था. अगर बात करें इस घटना की तो 2018 में प्रणय की हत्या कर दी गयी थी. उसने ऊंची जाति की एक महिला से शादी की थी. ये मामला झूठी शान के नाम पर कथित तौर पर की गयी हत्या की घटना के रूप में चर्चित हुआ था.

राम गोपाल वर्मा पॉपुलर डायरेक्टरो में से एक हैं और इनकी फ़िल्म हमेशा से परंपरागत स्टाइल से अलग होती हैं ! इन्होंने बहुत सी भाषाओं में अलग अलग जौनर की कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं ! 1995 में आई फ़िल्म रंगीला से राम गोपाल वर्मा को काफी फेम मिला ! इस फ़िल्म में आमिर खानउर्मिला मातोड़कर,जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे थे ! रंगीला को फ़िल्मफेयर की तीन केटेगरी में अवार्ड मिले जिसमें बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी अवार्ड शामिल हैं !
इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा के लिस्ट में और भी हिट फ़िल्में शामिल है जैसे सत्याकंपनीभूत और सरकार उनकी पॉपुलर फ़िल्मों में से एक हैं !

How to reach Ayodhya from Lucknow | Travel Vlog |The Unexplored India|

  How to reach Ayodhya from Lucknow | Travel Vlo g |The Unexplored India|