Sunday, 5 July 2020

इस असली घटना पर Film बनाने जा रहे थे निर्देशक Ram Gopal Varma, दर्ज हुआ केस

सुर्खियों में बने रहने वाले फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर किसी न किसी बात को लेकर मुसीबत में पड़ ही जाते हैं   फिर चाहे सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट हो या फिर किसी फिल्म की कहानी ही क्यों न हो. लेकिन इस बार एक फिल्म बनाने से पहले एक परिवार की शिकायत पर अदालत के निर्देश के अनुसार राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है


दरअसल रामगोपाल वर्मा ऑनर किलिंग के एक मामले पर फिल्म बना रहे हैं ये साल 2018 की घटना पर आधारित है जब एक परिवार पर गुस्से में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया गया था  इस 2 साल पुराने ऑनर किलिंग के मामले पर रामगोपाल वर्मा ने फिल्म बनाने की ठानी है जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसके पिता ने मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी

पुलिस के अनुसार तेलंगाना के मृयलगुडा में आईपीसीएससी/एसटी पीओए संशोधन अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को अदालत का निर्देश शनिवार को प्राप्त हुआ. वहीँ पुलिस के मुताबिक इस मामले में राम गोपाल वर्मा के अलावा प्रस्तावित फिल्म के निर्माता का भी नाम है.


वर्मा ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की कथित रूप से घोषणा की है. पिछले महीने ही बालास्वामी ने अदालत का रूख किया था. अगर बात करें इस घटना की तो 2018 में प्रणय की हत्या कर दी गयी थी. उसने ऊंची जाति की एक महिला से शादी की थी. ये मामला झूठी शान के नाम पर कथित तौर पर की गयी हत्या की घटना के रूप में चर्चित हुआ था.

राम गोपाल वर्मा पॉपुलर डायरेक्टरो में से एक हैं और इनकी फ़िल्म हमेशा से परंपरागत स्टाइल से अलग होती हैं ! इन्होंने बहुत सी भाषाओं में अलग अलग जौनर की कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं ! 1995 में आई फ़िल्म रंगीला से राम गोपाल वर्मा को काफी फेम मिला ! इस फ़िल्म में आमिर खानउर्मिला मातोड़कर,जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे थे ! रंगीला को फ़िल्मफेयर की तीन केटेगरी में अवार्ड मिले जिसमें बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी अवार्ड शामिल हैं !
इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा के लिस्ट में और भी हिट फ़िल्में शामिल है जैसे सत्याकंपनीभूत और सरकार उनकी पॉपुलर फ़िल्मों में से एक हैं !

No comments:

Post a Comment

How to reach Ayodhya from Lucknow | Travel Vlog |The Unexplored India|

  How to reach Ayodhya from Lucknow | Travel Vlo g |The Unexplored India|