तो क्या इस Reason से Sushant Singh Rajput ने किया Suicide
टीवी और
फिल्म
जगत
के
फेमस
एक्टर
सुशांत
सिंह
राजपूत
ने
मुंबई
में
अपने
घर
में
फांसी
लगाकर
सुसाइड
कर
लिया.
सुशांत
सिंह
राजपूत
अपनें
करियर
में
लगातार
ऊंची
उड़ान
भरते
जा
रहे
थे
और
इतने
संघर्ष
के
बाद
बड़े
मुकाम
तक
पहुंच
भी
चुके
थे
लेकिन
महज
34 साल की
उम्र
में
रहस्यमई
तरीके
से
इस
दुनिया
को
अलविदा
कह
गए.
उनकी मौत
की
खबर
सुनते
ही
फिल्म
जगत
में
शोक
की
लहर
सी
दौड़
पड़ी.
सुशांत
सिंह
राजपूत
को
श्रद्धांजलि
देते
हुए
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
से
लेकर
अनुपम
खेर
सहित
कई
लोगों
ने
ट्वीट
किया
तो
वहीं
कांग्रेस
नेता
संजय
निरुपम
ने
सुशांत
की
मौत
को
लेकर
फिल्म
इंडस्ट्री
पर
सवाल
उठाया
बता
दें
कि
सुशांत
ही
राजपूत
की
मौत
के
बाद
ढेरों
अटकलें
लगाई
जा
रही
थी
सभी
के
मन
में
एक
ही
सवाल
उठ
रहा
है
की
आख़िर
उनके
सुसाइड
करने
का
कारण
क्या
था
किसी
ने
उनकी
पूर्व
मैनेजर
की
मौत
का कारण बता
रहे
है
तो
वहीं
कुछ
लोग
अब
उनकी
मां
की
मौत
को
लेकर
डिप्रेशन
बता
रहे
हैं
लेकिन
कांग्रेस
नेता
संजय
निरुपम
सुशांत
की
मौत
को
लेकर
फिल्म
इंडस्ट्री
पर
सीधा
निशाना
साधा
है
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 7 फिल्में साइन की थी. छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं, क्यों ? फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है. इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!''
तो वहीं निर्देशक मुकेश भट्ट का कहना है उन्होंने 'ऐसा होने वाला है, ये पहले ही भांप लिया था.' मुकेश भट्ट ने सुशांत की आत्महत्या पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, 'मैंने ये आते हुए देख लिया था. मेरी उससे बातें हुई थीं, तभी मुझे लग गया था कि उसके साथ कुछ तो गलत हो रहा है. हम 'सड़क 2' में एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे.' महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'सड़क' का रीमेक बन रहा है, जिसमें आलिया भट्ट, कुणाल रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आने वाले हैं.
बता दें कि सुशांत का शव पंखे से लटका मिला और इसी के बाद से उनकी इस मौत को आत्महत्या माना जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है और पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार उन्हें अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं मामले की जांच के लिए उनके शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें सफलता रातों-रात नहीं मिली थी. लंबा स्ट्रगल और टीवी की दुनिया में 'पवित्र रिश्ता' से अपनी पहचान बनाने के बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख किया था. 'एम एस धोनी' में अपने क्रिकेट के अंदाज से सुशांत ने कई तारीफें पाई थीं. लेकिन पिछले कुछ साल उनके करियर के लिए काफी उतार-चढ़ाव लाए थे. उनकी फिल्म 'सोनचिरैया' को तारीफें काफी मिलीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं आखिरी फिल्म 'ड्राइव' को थिएटर पर रिलीज ही नहीं किया गया और खबरों की मानें तो सुशांत इस बात से भी खासे नाराज थे.
अपनी फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत एक ऐसे बेटे के पिता बने नजर आए थे जो आत्महत्या जैसे रास्ते को चुनता है. पूरी फिल्म में सुशांत अपने बेटे को इस विचार से ही दूर करने की कोशिश करते हैं. पुलिस की मानें तो वह डिप्रेशन के जूझ रहे थे.
आपको बता दें कि सुशांत ने सोसाइड से पहले अपने एक दोस्त को कॉल किया था जिनका नाम महेश शेट्टी है. महेश शेट्टी ने बताया है कि सुशांत ने पिछले कुछ दिनों से अपनी डिप्रेशन को कम करने वाली दवाइयां लेना बंद कर दी थीं. मीडिया में छपी खबरों में यह खुलासा किया गया है कि महेश शेट्टी ही वह आखिरी शख्स हैं जिन्हें सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले फोन किया था. हालांकि, किसी कारण से महेश ने फोन नहीं उठाया और दोनों में कई बातचीत नहीं हो पाई
सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लेने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री अभी भी सदमे में है. सभी लोग एक ही सवाल पर जाकर अटक जा रहे हैं कि आखिर सुशांत को ऐसी क्या परेशानी थी जिसके कारण से उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया? यदि मौत का कारण डिप्रेशन ही है तो डिप्रेशन किस कारण से शुरु हुआ, सबके मन में बार-बार यही सवाल आ रहा है. सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार होना है और उनका परिवार उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उनके मूल निवास पटना से मुंबई पहुंच चुका है. सुशांत को ऐसी क्या परेशानी थी जिसके कारण से उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया?
No comments:
Post a Comment